Bigg Boss OTT 3 : रणवीर शौरी ने सना मकबूल को कहा सड़क/छाप बिग बॉस ने खोली वोटिंग लाइन्स
Bigg Boss OTT 3 : रणवीर शौरी ने सना मकबूल को कहा सड़क/छाप बिग बॉस ने खोली वोटिंग लाइन्स
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में 12 कंटेस्टेंट्स अपनी गेम खेल रहे हैं। शो को शुरू हुए चार हफ्ते हो गए हैं और पांचवां हफ्ता चल रहा है। अब तक बिग बॉस के घर से कई कंटेस्टेंट्स निकल गए हैं, तो एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी हो गई है। अदनान शेख घर में आए। माना जा रहा था कि वह आते ही लव कटारिया से पंगा लेंगे, लेकिन ऐसा ज्यादा कुछ हुआ नहीं। उनका और लव का एक बार झगड़ा जरूर हुआ है। इसके अलावा, बाकी घरवाले भी शो में अपनी गेम आगे बढ़ाने के लिए लगातार लड़ झगड़ रहे हैं। इसके अलावा, बिग बॉस में और भी बहुत सारे ड्रामे होते रहते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक सबसे शानदार गेम खेल रहे हैं। फैंस अरमान मलिक के गेम से इंप्रेस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।सोशल मीडिया पर रणवीर शोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह टास्क के दौरान सना मकबूल को सड़कछाप बोल देते हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 में मेकर्स ने नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स की वोटिंग लाइन्स को बंद कर दिया था, लेकिन मेकर्स ने इस खोल दिया है। मेकर्स को अपना ये फैसला ट्रोलिंग की वजह से बदलना पड़ादरअसल इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, जिनमें अरमान मलिक, अदनान शेख, सना सुल्तान, सना मकबूल, विशाल पांडे और लव कटारिया का नाम शामिल था। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस ने बाहरवाले बने रणवीर शौरे एक टास्क जीत गए थे, जिसके बदले में उन्हें बिग बॉस ने एक घरवाले को नॉमिनेट करने की स्पेशल पावर दी। इस दौरान रणवीर शौरे ने दीपक चौरसिया को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। रणवीर के इस फैसले से सभी घरवाले हैरान रह गए और दर्शकों को भी बड़ा झटका लगा है। वहीं रणवीर के फैसले के बाद अब घर में इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स की संख्या 6 बढ़कर 7 हो गई है।