प्रशांत किशोर का सम्राट चौधरी पर तंज कहा सम्राट चौधरी का अभी मुरेठा ही खुला है थोड़ा धर्य रखिये.. !
प्रशांत किशोर का सम्राट चौधरी पर तंज कहा सम्राट चौधरी का अभी मुरेठा ही खुला है थोड़ा धर्य रखिये.. !
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधेपुरा में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यही तारीफ है, कि राजनीति के अपने अंतिम दौर में भी उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बिहार में जितने भी नेता हैं, ये उनके पीछे पलटने वाले लोग हैं। मैं तो कई महीनों से कह रहा हूं, कि भाजपा को अगर दम है तो नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें।
अगर भाजपा नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ भी लेती है तो उन्हें इस बार सच्चाई पता चल जाएगी। नीतीश कुमार ने जैसे पलट-पलट कर सब को पलटूराम बना दिया है, ठीक वैसे ही खुद तो डूबेंगे ही भाजपा को भी डूबा देंगे। आपको बता दे की इनदिनों प्रशांत किशोर लगातार सक्रिय है और अपनी हर जान संवाद कार्यकर्म में नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव पर हमला बोलते नज़र आते है वही सम्राट चौधरी पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला है.