सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे बिहार शरीफ
सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे बिहार शरीफ
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा आज नालंदा जिले के बिहार शरीफ पहुंचे। जहां उन्होंने बिहारशरीफ में 31 मार्च को हिंसा के दूसरे दिन हिंसा के दौरान गोली का शिकार मृतक गुलशन के परिवार से मुलाकात किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुलशन के परिजनों की शिकायत पर जिले के एसपी से बात की। तथा परिजन के द्वारा की गई आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज हुए। और कहा कि जल्द इस मामले में मृतक के परिजनों को एफआईआर कॉपी देने की मांग किया। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर पदअधिकारी काम कर रहे। हैं जो सरासर गलत है पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई सरकार के दबाव में कर रही है ।