Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से लुढ़का पारा, राजधानी में अभी और बरसेंगे बदरा
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश से लुढ़का पारा, राजधानी में अभी और बरसेंगे बदरा
राजधानी दिल्ली में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच झमाझम बारिश से मौसम ठंडा हो गया है, इसी के साथ कई स्थानों पर जलभराव से परेशानी भी हो रही है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर अभी और चलने वाला है. दो दिन पहले जहां दिल्ली का तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस चल रहा था वहीं बारिश के बाद ये गिरकर 30 डिग्री पर आ गया है.
इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को हल्की वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, शनिवार से लगातार वर्षा का दौर जारी है मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में कमी भी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल यानी रविवार व सोमवार को भी हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान 34-36 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं मंगलवार से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. 12 से 14 सितंबर के बीच राजधानी में तापमान 37-38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहेगा.वही दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 009.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि शाम साढ़े पांच बजे तक 001.6 मिमी बारिश हुई. बारिश के चलते राजधानी में सबसे कम तापमान मयूर विहार में दर्ज किया गया. यहां पारा लुढ़ककर 29.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. उधर, स्पोट्स कॉम्पलेक्स में पारा 31.7 तो रिज और नरेला इलाके में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.रिज इलाके में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस हो गया. जबकि इसी इलाके में बारिश 015.4 मिमी दर्ज की गई. बता दें कि राजधानी में शुक्रवार से पहले उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और दिन भर बादल छाए रहे. उसके बाद शाम होते-होते कई इलाकों में बूंदाबादी शुरु हो गई. उसके बाद शनिवार सुबह आते-आते कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. उसके बाद ये सिलसिला रुका नहीं जो रविवार सुबह तक जारी है. शनिवार रातभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया.