Dharmendra ने पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Dharmendra ने पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी में किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं और उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। करण देओल के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। करण देओल और द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी 16 जून यानी शुक्रवार को थी और इस मौके पर देओल परिवार के लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए थे। करण देओल के संगीत फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी पर डांस किया है.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से करण देओल और द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी के कई वीडियोज शेयर किए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की संगीत सेरेमनी में डांस करते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र और करण देओल ने 'मैं जट्ट यमला पगला दीवाना' डांस किया है। दादा और पोते का ये डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। बताते चलें कि करण देओल के पिता सनी देओल ने भी बेटे की संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया है। करण देओल की संगीत सेरेमनी के मौके पर सनी देओल तारा सिंह के गेटअप में पहुंचे थे और उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है