सनातन धर्म को बढ़ावा देने नंगे पांव केदारनाथ यात्रा के लिए निकला तारापुर का गोलू गौरव
सनातन धर्म को बढ़ावा देने नंगे पांव केदारनाथ यात्रा के लिए निकला तारापुर का गोलू गौरव
तारापुर राजगुरु मुख्य बाजार निवासी सुनील साह के पुत्र गोलू गौरव ने सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए नंगे पांव पैदल केदारनाथ की यात्रा पर निकल पड़े। भीषण गर्मी कड़ाके की धूप में जहां लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए सोचना पड़ता है।वहीं गोलू बाबा केदारनाथ को पूजा करने के लिए पैदल यात्रा को निकल पड़े।इनके निकलने के पहले कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इनके बुलंद हौसला को देखते हुए उनके आवास पर पहुंचकर गोलू को फूल माला के साथ इनकी यात्रा मंगलमय हो को लेकर स्वागत किया।
इस मौके पर केदारनाथ यात्रा पर जा रहे गोलू गौरव ने बताया कि पैदल यात्रा करीब 40 दिनों का होगा।मेरी अपनी किसी भी तरह की मन्नतें नहीं है,बल्कि मैं विश्व का कल्याण हो सनातन धर्म को बढ़ावा मिले एवं पर्यावरण का देश स्तर पर विस्तार हो को लेकर केदारनाथ की पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया हूं।मैंने 1 दिन में लगभग 30 किलोमीटर पैदल चलने का लक्ष्य तय किया है।