Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड में आज से फिर हेमंत सोरेन की सरकार, तीसरी बार ली CM पद की शपथ
Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड में आज से फिर हेमंत सोरेन की सरकार, तीसरी बार ली CM पद की शपथ
झारखंड में सियासी उठापटक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड की कमान संभाल ली है. इससे पहले हेमंत को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया विधायक दल का नेता चुना गया. इस बीच राज्यपाल सीवी राधाकृष्णन से मिलकर हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस क्रम में इंडिया अलाएंस के नेताओं भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को मनोनित सीएम नियु्क्त किया और उनको शपथ लेने के आंमत्रित किया था.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेने ने एक बार सीएम पद की शपत ले ली है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.बता दे की हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं. वही बुधवार को चंपई सोरेने ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि हाल ही में जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें हाई कोर्ट ने राहत दे दी थी. उसके बाद बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में चंपई सोरेन की जगह हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति बनी.
इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया. वहीं राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. इससे पहले, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा का विधायक दल का नेता चुना.