I.S.C बारहवी की परीक्षा में लोहिया नगर माउंट कार्मेल के बच्चो ने मारी बाज़ी
I.S.C बारहवी की परीक्षा में लोहिया नगर माउंट कार्मेल के बच्चो ने मारी बाज़ी
आई.एस.सी परीक्षा का परिणाम घोषित लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल के बच्चो ने मारी बाज़ी, आई.एस.सी बाहरवीं की परीक्षा फल प्रकाशित हुआ, जिसमे लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल के बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन किया, परीक्षा परिणाम जारी होते ही स्कूल के बच्चे काफी खुश हुए एवं परिणाम शत- प्रतिशत रहा, स्कूल के कई बच्चो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया ,उक्त परीक्षा में बच्चो के शत -प्रतिशत सफलता पर स्कूल के निदेशिका मीनू सिंह ने प्रशंशा जाहिर की है, एवं बच्चो को शुभकामना दी है,एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
स्कूल के निमांकित बच्चे बारहवीं बोर्ड में प्रथम, द्रितीय, तृतीया स्थान पर रहे
1 . शालिनी प्रिया ( कला ) - 92 %
2 . आर्यन पंकज (वाणिज्य ) - 88 %
3 . शुभम कुमार ( विज्ञानं ) - 88 %