Rahul Dravid Son Debut: राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया डेब्यू, पहले मैच में ऐसा रहा है प्रदर्शन
Rahul Dravid Son Debut: राहुल द्रविड़ के बेटे ने किया डेब्यू, पहले मैच में ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे ने डेब्यू कर लिया है. समित द्रविड़ ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की है. हालांकि, पहले मैच में समित कुछ खास नहीं कर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए.महाराजा ट्रॉफी की शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है. जहां, बैंगलुरु ब्लास्टर्स और मैसूर वॉरियर्स के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का डेब्यू हुआ. समित को ऑक्शन में 50 हजार रुपये में खरीदा गया था और यह टूर्नामेंट उनके पास प्रोफेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने का एक बेहतरीन जरिया है. करुण नायर की कप्तानी वाली मैसूर वॉरियर्स की टीम की ओर से खेलते हुए समित सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, ये उनका पहला मैच है और अभी समित को लंबा सफर तय करना है.राहुल द्रविड़ को द वॉल के नाम से जाना जाता था,
क्योंकि वह जब एक बार मैदान पर टिक जाते थे, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाता था. उनकी कोचिंग में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी उठाई है. अब द्रविड़ के बेटे समित का टाइम है और उम्मीद रहेगी कि वह भी जल्द ही भारत के लिए डेब्यू करें और भारतीय टीम को एक नया स्टार मिले. बैंगलुरु ब्लास्टर्स और मैसूर वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें, तो टॉस जीतकर बैंगलुरू के कप्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैसूर की टीम ने 20 ओवर में 159/8 रनों का लक्ष्य बनाया. बारिश से प्रभावित हुए इस मैच को बैंगलुरु की टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया.