सावन के पहले सोमवारी के पूर्व मुजफ्फरपुर में निकली झांकी
सावन के पहले सोमवारी के पूर्व मुजफ्फरपुर में निकली झांकी
मुजफ्फरपुर में सावन के पहले सोमवारी के पूर्व बाबा गरीबनाथ की पालकी झांकी निकाली गई. झांकी निकालने से पूर्व मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने आरती की और फिर झांकी को रवाना किया.मुजफ्फरपुर में महाकाल सेवादल के द्वारा निकाली गई इस झांकी में सैंकड़ो शिवभक्त शामिल हुए. यह झांकी जल बोझी कर सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, कल्याणी, साहू रोड, प्रभात सिनेमा रोड होते हुए गरीबस्थान पहुंचा जहां श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. वही मौके पर मंत्री रामसूरत राय, विधायक विजेंदर चौधरी, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, मेयर राकेश कुमार पिंटू सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.