मधुबनी ज़िले में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालु ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया
मधुबनी ज़िले में सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालु ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया
राजधानी पटना के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। पूरी आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालु सावन के पहले सोमवार पर बाबा का जलाभिषेक कर रहे है । इस मौके पर गायघाट का ऐतिहासिक गौरी शंकर मंदिर में प्रबंधक कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेलपत्र, सर्वत, तथा अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है । सावन के पहले सोमवार में ही श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को वेलपत्र के साथ जलाभिषेक किया गया,वही मन्दिर प्रसाशन ने मन्दिर में श्रद्धालुओं के लिए पूरा वेवस्था किया है।सुवह जैसे ही बाबा भोलेनाथ का सृंगार और आरती के साथ दरवार खुला,वैसे ही हर-हर-महादेव की गूंज से पूरा वातावरण गूंज गया। वही मधुबनी ज़िले के रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर स्थान में सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया, वही मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखा गया, कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से सावनी मेला का आयोजन पर प्रतिबंध था, वही इस बार कोई प्रतिबंद नहीं होने से श्रद्धालुओं में भी काफी उमंग देखा गया।