Shyam Rajak:श्याम रजक का राजद से इस्तीफा! बोले वो रिश्तेदारी निभा रहे थे, और लालू यादव मोहरे चल रहे थे

Shyam Rajak:श्याम रजक का राजद से इस्तीफा! बोले वो रिश्तेदारी निभा रहे थे, और लालू यादव मोहरे चल रहे थे

Shyam Rajak:श्याम रजक का राजद से इस्तीफा! बोले वो रिश्तेदारी निभा रहे थे, और लालू यादव मोहरे चल रहे थे

बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कह दिया है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव पद पर तैनात रजक ने गुरुवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके साथ धोखा हुआ है। वही अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक के आरजेडी छोड़ने से सियासी पारा गर्मा गया है।

उनके जेडीयू में वापस जाने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।वही श्याम रजक ने आरजेडी से इस्तीफे के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घोषणा की। इसमें उन्होंने लिखा कि वे शतरंज के शौकीन नहीं थे, इसलिए धोखा खा गए। आरजेडी के लोग मोहरे चल रहे थे, मगर वह रिश्तेदारी निभा रहे थे। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले श्याम रजक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को छोड़कर आरजेडी में आए थे। ही बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट न मिलने पर श्याम रज़क आरजेडी नेतृत्व से नाराज थे।वही आने वाले दिनों में देखना होगा शयम रज़ाक वापस जदयू का दामन थामते है या फिर किसी और दल में जायेंगे.