Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप करेगी परेशान, IMD ने बताया कब आएगा मॉनसून

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप करेगी परेशान, IMD ने बताया कब आएगा मॉनसून

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप करेगी परेशान, IMD ने बताया कब आएगा मॉनसून

राजधानी दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे. इसे देखकर लोगों की उम्मीद थी कि जल्द मौसम बदल सकता है. मगर ऐसा नहीं है. सोमवार यानि आज भी मौसम में कोई बदलाव आने की उम्मीद नहीं है. सुबह से वातावरण में गर्मी का एहसास होने लगा. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि दिन के वक्त तेज हवाएं चलेंगी. यहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले ​दिनों में राजधानी का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.


वही बीते एक सप्ताह से दिल्ली और एनसीआर में लोगों को गर्मी सता रही है. यही हाल पूरे उत्तर भारत का है. तेज धूप की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. यूपी और बिहार के हालात भी ऐसी बने हुए हैं. यहां पर भी तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है.आम जनता अब मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रही है. बीते माह बारिश के कारण मौसम खुशनुमा हो गया था. बीच-बीच बारिश के कारण पूरे माह तापमान मे गिरावट देखी गई. केरल में आठ जून को मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों में मॉनसून आने की संभावना है. मगर उत्तर भारत में अभी मॉनसून ठहरकर आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है ​यहां पर मॉनसून 25 जून के बाद कभी भी आ सकता है.अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 30 जून, उत्तराखंड में 20 जून, बिहार में 15 जून तक मॉनसून आ सकता है. झारखंड में भी 15 जून के बाद बारिश की उम्मीद जताई गई है. इस समय असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.तो वही भीषण गर्मी के बीच पटना समेत दस जिलों में बीती शाम हुई बारिश के बाद तपिश से राहत मिली है। पटना सहित अन्य जिलों में शाम छह बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। सात बजे तक उमड़ते घुमड़ते बादलों ने आसमान में डेरा जमाया और दस से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई।