तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मंगल पांडेय का पलटवा/र कहा.. 

तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मंगल पांडेय का पलटवा/र कहा.. 


तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर मंत्री मंगल पांडेय का पलटवा/र कहा.. 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लॉ इन ऑर्डर पर उठाए गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की बिहार के इतिहास को समझने की कोशिश करें तो बिहार के अंदर अपराधियों को संरक्षित करने का काम किसी एक पार्टी ने किया तो वो तेजश्वी यादव की पार्टी है, यदि किसी मुख्यमंत्री के राज्य में मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों का डील होता था, तो दो मुख्यमंत्री का नाम आता है, ये सब जानते है, बिहार की जनता अच्छे से जानती है, वही आगे उन्होंने राजद पर हमलावार होकर उन्होंने कहा की किसी सरकार के बारे में हाईकोर्ट की टिप्पणी देखी जाए तो राजद की सरकार के संदर्भ में ही टिप्पणी था कि यहाँ जंगल राज्य है,

जिसके ऊपर इतने सारे आरोप लगे हैं, उनको अपने गिरवान में झांक कर देखना चाहिए, बिहार को अभी भी अपराधियों को आगे राजनीतिक रूप से बढ़ाने में राजद कहीं भी पीछे नहीं है.वही उन्होंने लालू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा की लालू यादव ने पूरे बिहार को बेरोजगार बनाया था.वही राहुल गांधी के द्वारा जाति आधारित गणना पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा की राहुल गांधी वही कह रहे हैं, जो बिहार में एनडीए की सरकार ने किया है, 
मैं भी उसी सरकार में मंत्री था, वही सारी बातें कर रहे हैं,