कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे संजय झा, पटना एयरपोर्ट पर पार्टी के बड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय झा का भव्य स्वागत किया, वही पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद दिया।
संजय झा ने कहा कि आने वाले 5 सालों में बिहार के हित और बिहार के विकास के लिए बहुत सारे काम किए जाएंगे। संजय झा ने आगे कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज मिले इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है, हम लोगों ने भी बात कर ली है, आने वाले समय में आपको डिटेल में जानकारी दिया जाएगा। संजय झा ने आरक्षण को लेकर भी कहा कि हम लोग सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं, इसको लेकर बातें आगे भी हो रही है।