पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के युवक की गला दबाकर हुयी हत्या 

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के युवक की गला दबाकर हुयी हत्या 

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के युवक की गला दबाकर हुयी हत्या 


पटना सिटी के आलमगंज थाना अंतर्गत जल्ला रोड में अजय कुमार नामक युवक की हत्या गला दबाकर की गई, वही छाती पर दो गड्ढे के निशान मिले हैं परिजनों का रो रो कर बुरा है, वही अजय कुमार के पिता प्रेम कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले ही हमारे बच्चों का मोबाइल रुपैया छीन लिया गया था उसके बाद मोबाइल देने के बहाने 4 की संख्या में लोग आए बगल में ले जाकर हमारे बच्चा को गले में रस्सी का निशान है, रस्सी से गला दबाकर बच्चे की हत्या कर दी गई है वही किसी के द्वारा सूचना दिया गया कि आपके लड़के की हत्या कर दी गयी है, तब रात्रि में हम लोग पूरे परिवार के साथ गए, नर्सिंग होम में पहुंचे वही इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी, हमारे लड़के को गला रस्सी के द्वारा दबाकर हत्या कर दिया गया है,आलमगंज थाना को सूचना देने के काफी देर के बाद पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, कल रात में ही अजय कुमार को दोस्तों ने  बुलाया था कि मोबाइल दे देंगे अपराधियों के पास पहुंचा क्या मालूम था की हत्या कर दी जाएगी, अजय अपराधियों के स्थान पर पहुंचा वहां काफी देर होने के बाद उसकी मां भी खोजने गई अपराधियों ने कहा कि जाओ तुम्हारा लड़का पहुंच जाएगा मां ने कहा कि मुझे क्या पता बच्चा की हत्या कर दी जाएगी बाद में रात में ही बगल के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए जहां उसने कहा कि दूसरी जगह ले जाइए इलाके में बच्चा मर चुका था सुबह आलमगंज थाना को सूचना दिया गया काफी देर बाद थाना पहुंचा और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए ले गया