नितिन नविन ने तेजश्वी यादव पर साधा निशाना कहा..
नितिन नविन ने तेजश्वी यादव पर साधा निशाना कहा..
तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में अपराध के विषय पर सवाल उठाने पर मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा की 2005 से पहले का पुराना इतिहास तेजस्वी यादव ने नहीं देखा है क्या, किस प्रकार के घटना होती थी बिहार में, अपराधी अपराध करता था तो उसको संरक्षण लालू परिवार के द्वारा मिलता था,
वही आगे उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव जो काला दाग आपके माथे पर लगा है वह इतना जल्दी नहीं धूलेगा ,इसलिए तेजस्वी यादव आईना आपको दिखाया जाएगा तो पूरा चेहरा दागदार नजर आएगा।बिहार की जनता पुरी तरह से तेजश्वी यादव को नकार चुकी है.