अमित शाह ने लखीसराय में भरी हुंकार कहा नीतीश बाबू आज मैं पूरा हिसाब देने आया हूं
अमित शाह ने लखीसराय में भरी हुंकार कहा नीतीश बाबू आज मैं पूरा हिसाब देने आया हूं
गुरूवार को लखीसराय पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच से भारत माता के जयकारे लगाकर अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि लखीसराय वालों इतना जोर से बोलिये कि पटना तक आवाज जानी चाहिए। उनको मालूम पड़ना चाहिए कि लखीसराय में भाजपा वाले जुटे हुए हैं। 2024 में बिहार की सभी 40 सीटों को जीतने का प्रण लेकर मुट्ठी भींचिए और जोर से बोलिए- भारत माता की जय..
आगे उन्होंने मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की है, आगे उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने 2014 में 31 और 2019 में 39 सीटें प्रधानमंत्री मोदी को दी। 2024 में सभी की सभी 40 सीटें कमल के निशान को देने का काम कीजिए। आपके आशीर्वाद से मोदी 9 साल से प्रधानमंत्री हैं। सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी पलटू बाबू पूछ रहे थे कि नौ साल में क्या किया? अरे नीतीश बाबू, जिनके साथ इतना बैठे हो, जिनके कारण मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हो- उनका तो लिहाज करो। गरीब कल्याण के नौ साल, भारत गौरव के नौ साल हैं। भारत की सुरक्षा के नौ साल का शासन है। नीतीश बाबू आज मैं पूरा हिसाब देने आया हूं।
WATCH FULL VIDEO