पीएम मोदी ने जारी की किसानों को 9वीं किश्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की 9 वीं किश्त जारी कर दी I करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त चली गयीI इस योजना का लाभ देश के 12.11 करोड़ किसानों को मिल रहा हैI पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड सभी खाते में आज पहुंचे हैं Iप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर12:30 मिनट पर करोड़ों किसानों के खातों में अगस्त-नवंबर की 2000 रुपये की किस्त भेज दी I इस योजना का लाभ देश के 12.11 करोड़ किसानों को मिल रहा है I पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर्ड सभी खाते में आज पैसे पहुंच गये I सोमवार यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19500 करोड़ रुपये हस्तांतरित कर दिये I