पटना सचिवालय में अचानक एक कर्मी की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक कर्मी की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग का कर्मी धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी पर सचिवालय स्थित अपने दफ्तर आया। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और बाथरूम में ही उसकी मौत हो गई। खबर के बाद पूरे सचिवालय में कोहराम मच गया है। बड़ी संख्या में सचिवालय कर्मी धर्मेंद्र बहादुर की ट्वायलेट में मौत की सूचना मिलते ही वहां अन्य कर्मियों की भीड़ जुट गई | बताया जाता है कि उसकी तबीयत पहले से खराब चल रही थी, आज वे अपने दफ्तर पहुंचे और बाथरूम गए वहीं उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है मामले की जांच में जुट गई हैं पटना पुलिस।