फिल्मी दुनिया में अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहते है बॉलीवुड सिलेबस मना रहे भाई दूज...
फिल्मी दुनिया में अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर काफी सुर्खियों में रहते है बॉलीवुड सिलेबस मना रहे भाई दूज...
भाई दूज बहन और भाई के अटूट रिश्ते का पर्व है। वही बॉलीवुड सिलेबस की बात करे, फिल्मी दुनिया में कई सेलेब्रिटी भाई बहन हैं जो अक्सर अपनी ,बॉन्डिंग को लेकर चर्चा में रहते हैं. ये ऐसे सिबलिंग्स हैं, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. ये लोग एक दूसरे से लड़ते हैं लेकिन केयर भी उतनी ही करते हैं. भाई दूज के मौके पर आइए, बालीवुड के कुछ सेलेब्रिटी ब्रदर सिस्टर की बॉन्डिंग पर नजर डालते हैं.
भाई और बहन एक दूसरे के पहले दोस्त होते हैं। भले ही वह अक्सर लड़ते-झगड़ते हैं लेकिन मुश्किल समय पर हमेशा एक दूसरे के साथ होते हैं। भाई बहन का रिश्ता खट्टा मीठा होता है। पापा से भाई की गलतियों को छुपाना लगभग हर बहन ने कभी न कभी किया होता है, तो वहीं बहन को स्कूल, कॉलेज या दफ्तर छोड़कर आने की जिम्मेदारी भाई पर होती है। लेकिन कई बार बहुत मतभेद, अक्सर होने वाले झगड़े, जाॅब या शादी की वजह से एक दूसरे को वक्त न दे पाने के कारण भाई बहन के रिश्ते में वह मिठास नहीं रहती, जो बचपन के दिनों में थी। ऐसे में भाई-बहन के रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत और स्नेहपूर्ण बनाने के लिए कुछ तरीके हैं, जो हर किसी को अपनाने चाहिए। ये रहे भाई बहन के रिश्ते में मिठास घोलने के तरीके।
श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के पुराने फोटोज शेयर करते रहते हैं. अभिषेक अपनी दीदी से अक्सर अहम मुद्दों पर राय लेना पसंद करते हैं. हाल ही भाई दूज पर श्वेता ने अपनी और अभिषेक की एक नॉटी इमेज शेयर की है.
भाई बहन की बात हो और सारा इब्राहिम का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. सारा अली खान भाई इब्राहिम से बेहद प्यार करती हैं और अक्सर उनके साथ अपने क्यूट वीडियोज शेयर करती रहती हैं
रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर की जोड़ी भी बॉलीवुड में हिट है. बड़ी बहन होने के नाते रिद्धिमा हमेशा रणबीर को खयाल रखती हैं. साथ ही रणबीर भी रिद्धिमा की हर बात मानते हैं.
सुहाना, आर्यन और अबराम खान भी चर्चित रहते हैं. तीनों की बॉन्डिंग अक्सर फोटोज के जरिए झलकती है. बड़े भाई के तौर पर आर्यन काफी प्रोटेक्टिंग हैं और दोनों का काफी ध्यान रखते
बॉलीवुड के रियल भाई अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा को बहुत प्यार करते हैं. वे उनके लिए हमेशा तैयार रहते हैं और अर्पिता की हर ख्वाहिश पूरी करते हैं. अर्पिता भी सलमान को बहुत प्यार करती हैं और अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करती हैं.
भाई बहन के लिए जरूरी है कि वह एक दूसरे के संपर्क में रहें। व्यस्त जीवनशैली और अपने करियर के कारण भाई-बहन एक दूसरे को अधिक वक्त नहीं दे पाते। कई दिनों तक उनके बीच बात नहीं होती। ऐसे में उनके बीच दूरी आने लगती हैं। भले ही भाई बहन में लगाव रहे लेकिन वह एक दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पाते और मिलने पर फॉर्मेलिटी करते हैं। इसलिए भाई बहन को एक दूसरे से बात करते रहना चाहिए। दूर हैं तो हफ्ते में एक-दो बार कॉल करके रिश्ते की मिठास को बनाए रखा जा सकता है।
उर्वशी गुप्ता