फूट-फूटकर रोते अभ्यर्थी ने सुनाई आपबीती
शिक्षा मंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे पप्पू झा के सब्र का बांध अब टूट गया है। बिलख बिलख कर रो रहे पप्पू पिछले कई महीनों से नियुक्ति पत्र के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं। पप्पू अकेले नहीं हैं उनके साथ एक बड़ा हुजूम है जो नियुक्ति पत्र के इंतजार में दर दर की ठोकर खा रहा है, लेकिन सरकार को ये आंसू दिखाई नहीं देते। साहब के नाक के नीचे तस्वीर में दिखने वाला ये शख्स पूरे दिन और पूरी रात नियोजन स्थल पर बिलख बिलख कर रोता रहा लेकिन पदाधिकारियों की हनक और सनक पर इनके आंसुओं का कोई फर्क नहीं पड़ा।नीचे तस्वीर में दिख रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव के पप्पू झा हैं जिनकी काउंसलिंग दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड कार्यालय में हुई थी, काउंसलिंग के बाद जब ये अपना नियुक्तिपत्र लेने हायाघाट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तो वहां उन्हें नियुक्तिपत्र पर रोक लगाए जाने की बात कही गई। पप्पू लगातार परेशान होकर नियुक्ति पत्र रोके जाने के कारण का पता लगाने की कोशिश करते रहे। पदाधिकारियों ने कहा कि आपके काउंसलिंग पर आपत्ति जताई गई है इसीलिए आपको नियुक्तिपत्र नहीं दिया जा सकता। पप्पू झा से पूछने पर पता चला की हम काउंसलिंग में पहुंचे थे सबसे अंत में मेरा काउंसलिंग हुआ था लेकिन एक अभ्यर्थी जो दीवाल फांदकर आया था उसने दावा किया की इस सीट पर मेरा काउंसलिंग होना चाहिए जबकि उनका कहीं भी नाम नहीं था काउंसलिंग में स्थित उपस्थिति पंजी पर भी इस आदमी का हस्ताक्षर नहीं था, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस बहाली में बहुत बड़ी धांधली की आशंका जताई जा रही है। आरोप है कि नियोजन प्रक्रिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी और नियोजन इकाई के द्वारा बृहत पैमाने पर धांधली किया गया है। हालांकि धांधली हुई है या नहीं ये तो जांच का विषय है लेकिन इतना तय है कि सरकार अभ्यर्थियों की समस्याओं के हल को लेकर मुखर नहीं दिख रही।