बोचहा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाबजूद मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओ में बांटा लड्डू
बोचहा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाबजूद मुकेश सहनी ने कहा की हार में ही हमारी जीत है, हमने अपनी जमानत बचा ली 8-18% वोट हमने लाया, भाजपा को अपनी गलती का एहसास हुआ है, बीजेपी 36000 वोट से चुनाव हारी है , इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपना पूरा दमखम लगा दिया फिर भी चुनाव हार गई, वही वीआईपी पार्टी ने जनता का दिल जीत लिया है, साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा के नेताओं को संभल जाने की जरूरत है, भारी अंतर के वोट से एनडीए बोचहा में चुनाव हारी है,यही हमारी जीत है, बोचहां उपचुनाव में जिस जिस बूथ में वीआईपी को वोट दिया उस उस बूथ पर जाकर मुकेश सहनी लड्डू बाटेंगे, वही आधार वोट मिलने का जश्न मना रहे है, उन्होंने कहा की अहंकार में चलने वालों की हार हुयी है , पार्टी को मजबूत करने को लेकर उन्होंने कहा की पूर्व विधायकों पूर्व नेता और पूर्व मंत्रियों को वीआईपी पार्टी में जोड़ेगी , जो हमारे नाव पर नही बैठेगा उसको डूबना पड़ेगा, वीआइपी को नुकसान पहुंचाने की रणनीति की वजह से ही बीजेपी बिहार में हारी है, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दे देना चाहिए इस्तीफा