महाराष्ट्र की राजनीती हालत पर बिहार में शुरू हुआ सियासी वा/र पलटवा/र का दौर
महाराष्ट्र की राजनीती हालत पर बिहार में शुरू हुआ सियासी वा/र पलटवा/र का दौर
महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर में भी सियासत शुरू हो गयी है, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह के दिए बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा की लल्लन बाबू जरा यह भी तो आप सोच लेते कि बिहार में जनादेश का दिनदहाड़े अपहरण कर जंगलराज वालों से गलबहियां कर जब आपने सरकार बनाई तो, वह खेल कैसा था? क्या वह उचित था? उस पर आप क्यों नहीं कुछ बोले ? उस समय तो आपको बहुत आनंद आया होगा।आपने ही तो इस खेल की शुरुआत की है। इसका अंत तो होगा ही।वही आगे उन्होंने कहा की भाजपा को जनता का अपार समर्थन है, और यह समर्थन आगे भी बरकरार रहेगा। आप चाहे जितना भी ठगबंधन कर लें। जनता का अटल विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर बना रहेगा।