बिहार में एक सप्ताह में तीसरी बार गिरा पुल, अररिया और सीवान के बाद अब मोतिहारी में हुआ पुल ध्वस्त

बिहार में एक सप्ताह में तीसरी बार गिरा पुल, अररिया और सीवान के बाद अब मोतिहारी में हुआ पुल ध्वस्त


बिहार में एक सप्ताह में तीसरी बार गिरा पुल, अररिया और सीवान के बाद अब मोतिहारी में हुआ पुल ध्वस्त

बिहार में पुलों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को एक बार फिर से एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है. इस तरह पिछले एक सप्ताह में बिहार में तीसरी बार पुल गिरने का हादसा हुआ है. इस बार मोतिहारी में पुल ध्वस्त हुआ है. मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हुआ है. करीब डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बन रहा था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस पुल का निर्माण हो रहा था

बताया जा रहा है कि पुल की ढ़लाई के साथ ही ध्वस्त एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. इससे पुल निर्माण की गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जिले के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में यह पुल बन रहा था. इसके पहले इसी सप्ताह अररिया और सीवान में दो अलग अलग पुल गिर चुके हैं. अब एक सप्ताह में मोतिहारी हादसे के बाद राज्य में तीन पुल गिरे हैं. इसके पहले शनिवार को सिवान जिला के महराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गाँव के बीच का पुल अचानक टूट गया। जिससे दोनों गाँवों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है