भूल भुलैया 2 में सबकी रूह कंपाने आ रही हैं कियारा आडवाणी, सामने आई पहली झलक
भूल भुलैया 2 में सबकी रूह कंपाने आ रही हैं कियारा आडवाणी, सामने आई पहली झलक
अक्षय कुमार की भूल भुलैया फिल्म तो आप सबने देखी ही होगी , और आपको पसंद भी आयी होगी, वही जब से लोगों को पता चला है कि भूल भुलैया का पार्ट 2 भी रिलीज होने वाला है, तब से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, फिल्म के पोस्टर से कार्तिक आर्यन की तो झलक पहले ही देखने मिल गई थी. वही अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का भी पहला लुक सामने आ गया है.
जैसा कि सभी जानते हैं, फिल्म के पहले भाग को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ऐसे में इसके दूसरे भाग से भी सभी को खासा उम्मीदें हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. फिल्म से अब एक मोशन पोस्टर सामने आया है, जिसे देख कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में कियारा बेहद खतरनाक लुक में नजर आने वाली हैं, खुद एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है, शेयर किए गए इस वीडियो में उनका डरा और सहमा हुआ चेहरा लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहा है, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मिलिए रीत से, मूर्ख मत बनो, वह इतनी प्यारी नहीं है'.
कुछ समय पहले रिलीज हुआ था टीजर
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसकी शुरुआत मंजुलिका के 'आमी जे तोमार' गाना गाने से होती दिखी थी. टीजर में हवेली का वही पुराना कमरा दोबारा खुलता नजर आता है, जिसमें मंजुलिका नाचती थी. इसके बाद एक भूत को चीखते देखा जाता है और फिर होती है कार्तिक आर्यन की एंट्री. कार्तिक आर्यन इस टीजर में तांत्रिक का भेष लिए नजर आने वाले हैं. वहीं उनके साथ हैं छोटे पंडित यानी राजपाल यादव. जाहिर है कि इस बार राजपाल और कार्तिक मिलकर भूत भगाने वाले हैं. फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आई थी, बता दे की भूल भुलैया पार्ट 2,
20 मई 2022 को दस्तक देगी.