मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा महाराष्ट्र की तुलना बिहार से ना करे 

मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा महाराष्ट्र की तुलना बिहार से ना करे 

मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा महाराष्ट्र की तुलना बिहार से ना करे 

महाराष्ट्र में मचे घमासान का कोई असर बिहार पर नहीं पड़ने वाला है, बिहार के तीसरे नंबर की पार्टी जदयू को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यह कहना है जदयू कोटे के मंत्री बिजेंद्र यादव का उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तुलना बिहार से नहीं करिए यहां पर एक पार्टी एक नेता और एक चेहरा है उसका नाम है नीतीश कुमार, हालांकि उन्होंने कहा विरोधी हमेशा पार्टी तोड़ने का प्रयास करते हैं। शिवसेना में जो कुछ चल रहा है, उसका जवाब उनके पार्टी के नेता देंगे। मंत्री  ने कहा की बिहार एनडीए में सब कुछ ठीक है, कई मुद्दों पर भले हम लोगों की राय अलग-अलग है लेकिन गठबंधन मजबूत है.