क्सीनेशन को लेकर रोहतास में लापरवाही । बिना वैक्सीन लिए ही लोगों को टीका लिए जाने का आ रहा मैसेज ।|
रोहतास जिला में कोविड को लेकर चल रहा है वैक्सीनेशन में गड़बड़ी तथा लापरवाही उजागर हो रही है। ताजा मामला बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दावथ प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है। जहां 26 वर्षीय एक आशुतोष कुमार नामक युवक को बिना वैक्सीनेशन के ही उसे मोबाइल पर मैसेज आ गया कि आप को वैक्सीन का प्रथम टीका दे दिया गया है। यह मैसेज देखते ही युवक आशुतोष तनाव में आ गया तथा आनन-फानन में अपने पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ पहुंचकर जब जानकारी ली तो वहां मौजूद अधिकारियों ने इसे पोर्टल में एंट्री की त्रुटि बता कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि 26 वर्षीय आशुतोष इसी महीने के 9 मई को कोविड वैक्सीन के लिए अपने मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन किया था, 10 मई को उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ में वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया। लेकिन कुछ निजी कारणों से आशुतोष निर्धारित तिथि 10 मई को अस्पताल में वेक्सिनेशन के लिए नहीं पहुंच पाए। लेकिन आज 11 मई को सुबह 10:21 बजे उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आज ही 11:20 AM बजे उन्हें कोविड का पहला वैक्सीनेशन का टीका दे दिया गया हैं। बिना वैक्सीन लिए वैक्सीनेशन का मैसेज मिलते ही आशुतोष चिंतित हो गया और भागे भागे अस्पताल पहुंचा। लेकिन वहां उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सौरभ प्रकाश ने इसे पोर्टल की भूल बताते हुए पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इसे बेहद साधारण तथा मामूली बात बताते हुए कहां की युवक का फिर से रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन की जाएगी। अब सवाल उठता है कि बिना वैक्सीनेशन के किस प्रकार लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। ऐसी एक, दो और शिकायतें भी सामने आई है। जिसमें बिना वैक्सीनेशन के ही लोगों को या मैसेज आ रहा है कि उन्हें कोविड का टीका दे दिया गया है।