मुंबई की सड़को पर पति विक्रांत संग नज़र आयीं मोनालिसा
मुंबई की सड़को पर पति विक्रांत संग नज़र आयीं मोनालिसा
मोनालिसा को तो आप जानते ही हैं वो जब भी कैमरों में दिखती हैं तो फैंस को दिलों दिमाग पर नशे से चढ़ जाती हैं और इस बार तो इस हसीना ने कमाल ही कर दिया. मुंबई की सड़कों पर मौसम का मजा लेने निकलीं मोनालिसा सड़क पर ही थिरकने लगी, वहीं उनकी इस अदा को आने जाने वाले भी बस ताकते ही रह गए.
स्कूटर पर निकलीं मोनालिसा
लेटेस्ट वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत संग मुंबई की सड़कों पर नजर आईं जहां मीडियो के कैमरों ने उन्हें घेर लिया. बस फिर क्या था खुशमिजाज मोनालिसा भी खुद को रोक नहीं सकीं ,और सड़क पर ही नाचने लगीं. और फिर स्कूटर पर बैठकर हो गईं विदा.
मोनालिसा की इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी मोनालिया खूब छाई रहती हैं. अपनी वीडियो और तस्वीर शेयर कर वो फैंस का दिन बना देती हैं. हाल ही में जुग जुग जीयो के गाने नाच पंजाबन पर हुक स्टेप करतीं नजर आई थीं और उनका ये अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आया था.
भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं मोनालिसा
एक्ट्रेस मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम रहा है. वहां नाम कमाने के बाद मोनालिसा ने छोटे पर्दे का रुख किया और वो बिग बॉस में नजर आई थीं. यही से वो हिंदी ऑडियंस के बीच भी काफी पॉपुलर हो गईं. छोटे पर्दे पर भी उन्हें शो ऑफर होने लगे. वो नमक इस्क का सीरियल में नजर आई थीं. हाल ही में वो पति विक्रांत के साथ स्मार्ट जोड़ी में भी हिस्सा लेती नजर आई थीं. अब वो गुड नाइट इंडिया जैसे कॉमेडी शो में स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आ चुकी हैं.