मुंगेर और रोहतास ज़िले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जवानो ने किया पूर्वाभ्यास
मुंगेर और रोहतास ज़िले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर जवानो ने किया पूर्वाभ्यास
मुंगेर के किला परिसर स्थित पोलो मैदान में स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रहे कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास का डीएम नवीन कुमार सिंह व एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने पूर्वा लोकन किया। पोलो मैदान में जिला पुलिस बल, बीएमपी, होमगार्ड, सैप, एसटीएफ, बिहार अग्निशमन, एनसीसी के अलग-अलग वर्ग और स्काउट एंड गाइड के ग्रुप ने अपने-अपने मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास किया।
वही रोहतास ज़िले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां को लेकर फैजलगंज न्यू स्टेडियम परिसर में प्रशासन पुलिस ने आज पूर्वाभ्यास किया। इस मौके पर रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार सहित स्कूली बच्चे तथा पुलिस बल की तैनाती रही। जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।