संजय सरावगी ने तेजश्वी यादव पर साधा निशाना कहा उनको बिहार से कोई मतलब नहीं
संजय सरावगी ने तेजश्वी यादव पर साधा निशाना कहा उनको बिहार से कोई मतलब नहीं
बिहार विधान सभा का मानसून सत्र के पांचवे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राजद पर तंज कस्ते हुए कहा की राजद और तेजश्वी यादव को बिहार और बिहारियों से कोई मतलब और सरोकार नहीं है, विधानसभा का छोटा सा सत्र है 5 दिनों का लेकिन 4 दिनों से तेजश्वी यादव गायब है वो सदन नहीं आ रहे है,
सदन की करवाई में भाग नहीं ले रहे है, उन्होंने कहा की तेजश्वी यादब को बिहार से कोई मतलब नहीं रहा है, वही आगे उन्होंने कहा की सम्राट चौधरी ने १ साल तक संगठन को काफी मजबूत किया है, और विधान मंडल दल का बाद में उनको नेता भी बनाया गया था, वही अब भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैस्वाल को बनाए जाने पर उन्होंने खुसी जाहिर की है, और कहा की संगठन और ज्यादा मजबूत होगा.