पटना के LMC High School में Zonal Carrom Competition का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पटना के LMC High School में Zonal Carrom Competition का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

पटना के LMC High School में Zonal Carrom Competition का हुआ आयोजन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल पटना के स्कूल प्रांगण में दो दिवसीय icse जोनल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे दूसरे दिन पटना के विभिन स्कूलों के बच्चियों ने बढ़ चढ़ कर पार्टिसिपेट किया, वही कार्यक्रम की शुरुवात एलएमसी हाई स्कूल के शिक्षक संदीप सर ने स्पोर्ट्स टीचर्स का अभिवादन कर किया, वही एलएमसी हाई स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह व प्राचार्य शालिनी सिंह ने बच्चो को खेल से जुड़े अहम बाते बताए,और बच्चो को खेल को लेकर शुभकामनाये भी दिए, वही विभिन स्कूलो के बच्चियों ने यहाँ इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कहा की काफी अच्छा लग रहा है,

और ऐसे आयोजन आगे भी होते रहे जिससे बच्चो की विकास को सपोर्ट मिले, बता दे की अलग अलग ऐज ग्रुप के बच्चो ने प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया है, बच्चो एवं उनके स्पोर्ट टीचर्स ने भी एलएमसी हाई स्कूल के द्वारा सफल आयोजन को लेकर धन्यवाद् दिया है।

उन्होंने बच्चो के शारीरिक विकास व बच्चो के अंदर एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी को और ज्यादा प्रोत्साहन देने की बात कही. जिससे बच्चो में इस खेल को लेकर भी और ज्यादा रूचि बढे.