सनी लियोनी को बांग्लादेश ने फिर वर्क परमिट देने से किया इनकार,
सनी लियोनी को बांग्लादेश ने वर्क परमिट एक बार फिर देने से इनकार कर दिया हैl ऐसा उनके साथ 2015 में भी हुआ हैl इसके चलते वह अपनी आगामी फिल्म 'सोल्जर' की शूटिंग करने बांग्लादेश नहीं जा पा रही है और निर्माता को शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी हैl यह उनकी पहली बंगाली फिल्म होतीl
सनी लियोनी की जल्द पहली बांग्लादेशी फिल्म आने वाली है
सनी लियोनी की जल्द पहली बांग्लादेशी फिल्म आने वाली हैl इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैंl हालांकि हालिया खबरों के अनुसार सनी लियोनी की एक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही हैl फिल्म का नाम सोल्जर हैl इसका कारण यह है कि बांग्लादेश ने उन्हें वर्क परमिट देने से इनकार कर दिया हैl ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सनी लियोनी की वर्क परमिट को मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग बांग्लादेश ने कैंसिल कर दिया हैl अभी कैंसिल करने का असली कारण का पता नहीं चला है लेकिन अफवाहों की मानें तो बांग्लादेश के कई इस्लामिक समूहों ने उनके देश में आने पर आपत्ति जताई हैl उन्होंने सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैl
सनी लियोनी को वर्क परमिट नहीं मिला है
इसके पहले बांग्लादेश की मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग ने भारतीय कलाकारों को बांग्लादेश में सोल्जर फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी थीl इसका निर्देशन शमीम अहमद रोनी कर रहे हैंl इसमें सनी लियोनी का भी नाम थाl हालांकि उन्हें वर्क परमिट नहीं मिला है, जबकि 10 कलाकारों को 5 मार्च से 4 सितंबर तक का वर्क परमिट मिल गया थाl