सम्राट चौधरी ने जदयू पर तंज कस्ते हुए, कहा की जेडीयू के लोग 'बस मजाक कर रहे'
सम्राट चौधरी ने जदयू पर तंज कस्ते हुए, कहा की जेडीयू के लोग 'बस मजाक कर रहे'
नेता विरोध दल बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी ने जदयू पर तंज कस्ते हुए उन्होंने कहा की जेडीयू के लोग बस मजाक कर रहे।राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश जी को कोई नहीं पहचानता, 8 बार जिन्होंने अपने राजनीतिक कपड़े बदले हो उन्हें अब हर कोई पहचान गया है, इनके पास कोई नैतिक आधार नहीं है कोई सिद्धांत नहीं है, जेडीयू कोई पार्टी नहीं है, वहां सब केयरटेकर लोग हैं, उस पार्टी का क्या अस्तित्व है. वहां एक राजा हैं और सब रंक हैं, क्या कोई समता पार्टी का है वहां? वही आगे उन्होंने कहा की 2024 और 25 में बीजेपी अपार बहुमत से चुनाव जीतेगी।