सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
सावन की तीसरी सोमवारी पर बिहार का देवघर माना जाने वाला मुजफ्फरपुर का गरीबनाथ धाम पर जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो चुका है। बताया जा रहा है श्रद्धालु भक्त कावड़ियों की संख्या 3 लाख से ऊपर जाने की पूरी संभावना है। वही श्रद्धालु का कांवरिया सोनपुर पहलेजा घाट से गंगा जल भरकर 75 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर पैदल और डाक बम कांवरिया काफी संख्या में गरीब नाथ धाम पहुंच कर रात्रि 12:00 बजे के बाद से ही जलार्पण कर रहे हैं हैं।
वही स्थानीय जिला प्रशासन, मुज़फ्फरपुर की ओर से कई जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर रखी है। सीसीटीवी कैमरे से प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है इससे घायल कावरियो को उचित देखभाल किया जा रहा है रामदयालु सिंह कॉलेज मैदान में कांवरियों के रुकने के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया गया है।