बिहार में आज इन जिलों में जमकर होगी बरसात, IMD ने जारी किया अ/लर्ट 

बिहार में आज इन जिलों में जमकर होगी बरसात, IMD ने जारी किया अ/लर्ट 

बिहार में आज इन जिलों में जमकर होगी बरसात, IMD ने जारी किया अ/लर्ट 


अगस्त की शुरुआत से मॉनसून का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश बारिश हो रही है. बिहार का हाल भी कुछ ऐसा ही है. मॉनसून का तीसरा महीना किसानों से लेकर आम लोगों के लिए राहत देते हुए दिखाई दे रहा है. पिछले तीन – चार दिनों से मॉनसून सक्रिय है. ऐसे में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हो रही है.नतीजन वर्षा की कमी में सुधार हो रहा है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल रही है. किसानों के लिए मॉनसून का फिर से एक्टिव होना बेहद जरूरी था. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार बिहार के कई जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना है लेकिन अभी भी सामान्य से 31 फीसदी बारिश की कमी है.वही आज यानी 05 अगस्त को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. उत्तरी भाग के सभी 19 जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

इसीलिए येलो अलर्ट जारी है.वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार बिहार में मॉनसून एक्टिव है और कई जिलों में बारिश हो रही है. आज के आंकड़ों के अनुसार गहरी डिप्रेशन का क्षेत्र पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश और उसके सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है. इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से आज यानी 5 अगस्त को हिमालय के तराई वाले कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण भाग की तुलना में उत्तरी बिहार में आज अच्छी बारिश होगी.सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार के अधिकांश जगहों में आज तेज वर्षा होगी. वहीं गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में मध्यम वर्षा होने की संभावना है. हल्की बारिश बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, गया, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा में होगी.