सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के नए एड में ऐसा क्या है, अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल . . . .
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के नए एड में ऐसा क्या है, अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल . . . .
हाल ही में अक्षय कुमार का सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है. इस एड में अक्षय रोड सेफ्टी को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दे रही हैं. . .
गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना ही आएगा., दरअसल इस विज्ञाप
न के जरिए ये बताया जा रहा है कि रोड सेफ्टी के लिए दो एयर बैग नहीं बल्कि 6 एयर बैग वाली गाडी खरीदे. ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे. एक तरफ जहां लोगों को ये संदेश पसंद आ रहा है, वही ऐड जिस तरह से फिल्मायी गई हैं, उस कॉन्सेप्ट की वजह से लोग इस विज्ञापन को ट्रोल कर रहे हैं,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अक्षय कुमार से ‘रोड सेफ्टी’ को लेकर विज्ञापन बनवाया है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शादी का फंक्शन चल रहा है और इस फक्शन में अक्षय कुमार दुल्हन की तरफ से शामिल हुए हैं. अक्षय दुल्हन के पता के दोस्त हैं. हम देख सकते हैं कि जब भावुक पिया अपनी बेटी को विदा कर रहे होते हैं तो अक्षय कुमार कहते हैं कि “पापा की प्यारी बेटी, घर की गुड़िया, विदा होकर जा रही है.” इस दौरान अक्षय एक महत्वपूर्ण संदेश भी दे रहे हैं.
एयर बैग्स की गाड़ी से नहीं होगी सड़क दुर्घटना
कुछ लोगों का कहना है कि 6 एयर बैग की गाड़ियों की जगह सरकार को सड़के सही करनी चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना में किसी की मौत न हो ,सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर का कहना है कि ये विज्ञापन दहेज प्रथा को बढ़ावा दे रहा है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से ये विज्ञापन ट्वीट करते हुए लिखा है कि 6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।।।
दरअसल हमारे देश में सड़क हादसों में हर दिन कई लोगों की मृत्यु होती है. साइरस मिस्त्री की मौत के बाद फिर ये मुद्दा चर्चा में आया है. इस तरह के हादसे कम हो, लोग सावधान हो, इसलिए नितिन गडकरी ने रोड सेफ्टी को लेकर ये कदम उठाया था. लेकिन लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं....