हिजाब पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
हिजाब पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा कर्नाटक के कई हिस्सों में शनिवार को छात्राएं शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पहनकर आई लेकिन उन्हें अदालत के आदेश का हवाला देकर प्रवेश नहीं करने दिया गया ।
शिवमोगा में कॉलेज प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करने और हिजाब हटाने से मना करने पर 58 छात्राओं को निलंबित कर दिया गया वहीं बेंगलुरु के तुमकूरू में कम से कम 15 छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तुमकुरु में एंप्रेस गर्ल्स फ्री प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्राचार्य एस सनमुखा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाली 15 छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है शिकायत में प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के आसपास निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद 15 मुस्लिम छात्रों ने प्रदर्शन किया।
कर्नाटक में हिजाब के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय को बताया है कि उसने 5 फरवरी के सरकारी आदेश में हिजाब पर प्रतिबंध नहीं लगाया है केवल कॉलेज विकास समितियों को स्कूल की पोशाक तय करने का अधिकार दिया गया है महाधिवक्ता ने शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में धार्मिक प्रतीकों से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के लिए सतर्क रुख अपनाया गया है इसलिए उसने सीडीसी को यूनिफॉर्म तय करने की शक्तियां शॉप दी