54 फिट का विशाल कांवड मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचे

54 फिट का विशाल कांवड मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचे

54 फिट का विशाल कांवड मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचे

भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के सातवें दिन बुधवार कि सुबह 54 फिट का कांवड लेकर मारुफगंज पटना सीटी के शिवधारी कांवड संघ का कावरियों का जथ्था पहुंचा। इस दौरान अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये अपने 54 फिट के विशाल कांवड कि पुजा पाठ करते हुये ढोल बाजा गाजा के साथ नाचते झुमते हुये देवघर बाबा बैधनाथ के रवाना हुये। इस दौरान पटना सीटी के कांवड संघ के अर्जुन कुमार एंव विनोद कुमार ने बताया कि कई वर्षों से 54 फिट का कांवड लेकर.बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने जाते है, जिससे हमारे देश में सुख शांति रहे हमारा देश उन्नति कि ओर आगे बढ सके। इसके लिये 800 लोगों के साथ 600 किलो का कांवड 54 फिट का लेकर देवघर नाचते झुमते हुये जाते हैं। यह कांवडिया का जथ्था मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचकर नियम निष्ठा एंव पवित्र होकर बाबा बैधनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये निकल पडे हैं। इस दौरान शिवधारी कांवड संघ के सदस्य, विनोद बाबा, शिवम, मुकुल कुमार, कुणाल पासवान, सुरज शर्मा, सहित इत्यादि कांवडिया मौजुद थे।