कोरोना के बाद आम जिंदगी की तरफ बढ़े लोग, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी रौनक

कोरोना के बाद आम जिंदगी की तरफ बढ़े लोग, सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ी रौनक

 बिहार में कोरोना की रफ्तार काबू में है. लिहाजा लोगों की जिंदगी सामान्य होने लगी है और सरकार ने भी सभी पाबंदियों में ढील दे दी है. वीकेंड के दिन बाजारों में जो सन्नाटा पसरा रहता था अब वहां रौनक वापस आ गई है. लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल रहे हैं और पटना के विभिन्न स्पॉट्स जैसे जू, म्यूजियम, प्लेनेटोरिअम और अन्य जगहों पर अपने परिवार के साथ निकल रहे हैं और मस्ती कर रहे हैं.सूबे में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगते ही सरकार ने पाबंदियों में पूरी तरह से छूट दे दी है. कुछ एक पाबंदियों को छोड़ दें तो सभी चीजें खुल चुकी हैं. वीकेंड के दिन जहां सन्नाटा पसरा रहता था, आज वहां लोगों की आवाजाही से रौनक वापस आ गई है. लोग बड़ी तादाद में घरों से अपने परिवार और बच्चों के साथ निकल रहे हैं और पटना के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट पर खूब इंजॉय कर रहे हैं. इसी क्रम में बच्चों का सबसे पसंदीदा पटना ज़ू जो कुछ दिन पहले तक सिर्फ 12 बजे तक ही खुलता था, आज वो 6 बजे तक खुलने लगा है. इसकी वजह से यहां लोगों की आवाजाही बढ़ चुकी है. पहले जब ज़ू 12 बजे तक खुलता था तो रिवेन्यू 45 से 50 हजार ही आता था लेकिन अब इसमें तीन गुणा से भी ज्यादा की बढोतरी हो चुकी है. वहीं, अगर वीकेंड की बात करें तो रिवेन्यू 2 लाख के करीब कलेक्ट होने लगा है. चिडियाघर के पूरे समय तक खुलने से दर्शक भी बेहद खुश हैं.