महावीर मंदिर न्यास अयोध्या में खोलेगा अस्पताल, न्यास सचिव किशोर कुणाल बोले-बिहार के लिए सम्मान की बात है

महावीर मंदिर न्यास अयोध्या में खोलेगा अस्पताल, न्यास सचिव किशोर कुणाल बोले-बिहार के लिए सम्मान की बात है

 बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के न्यास को अयोध्या में अस्पताल खोलने का प्रस्ताव मिला है. दरअसल, महावीर मंदिर न्यास कई सारे संस्थानों जैसे महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य, महावीर नेत्रालय ,महावीर हृदय रोग संस्थान का पटना में संचालन करता है.इसके अलावा, बेगूसराय में महावीर अग्रसेन सेवा सदन के जरिए लाखों जरूररतमंद लोगों खासतौर पर गरीब लोगों को बेहद कम दर पर या नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जाता है. इसके अलावा महावीर मंदिर न्यास के अन्य जिलों में भी अस्पताल प्रस्तावित हैं. धार्मिक कार्यों के साथ जनपयोगी कार्यों की वजह से महावीर मंदिर का देश में एक अलग महत्व है, जिसे देखते हुए अयोध्या नगर निगम ने महावीर मंदिर न्यास को महावीर कैंसर संस्थान (Mahavir Cancer Sansthan) या अन्य जनपयोगी अस्पताल खोलने के लिए रियायती दर पर जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है. इसको लेकर अयोध्या के निगम आयुक्त महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल से भी संपर्क किया है.