असम को उत्तरपूर्वी लोगों के बीच एकता व भाइचारे की चाहत है : अतुल बोरा

असम को उत्तरपूर्वी लोगों के बीच एकता व भाइचारे की चाहत है : अतुल बोरा

असम-मिजोरम सीमा विवाद मामले पर चर्चा के लिए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के लिए गुरुवार के दिन असम के मंत्री अतुल बोरा व अशोक सिंघल रवाना हो गए है। अतुल बोरा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बातचीत के लिए हम आशान्वित हैं। असम को उत्तरपूर्वी लोगों के बीच एकता व भाइचारे की चाहत है।'

वार्ता के लिए मिजोरम रवना हो रहे अतुल बोरा ने ट्वीटर पर अपनी बात लिखते हुए कहा, 'मजबूत और एकजुट उत्तरपूर्व के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा की ओर से मिले निर्देश के तहत अपने सहयोगी अशोक सिंघल व सीमा सुरक्षा व विकास के डिप्टी कमिश्नर व सेक्रेटरी जी डी त्रिपाठी के साथ आइजोल जा रहा हूं ताकि शांति और सौहार्द कायम हो सके।'