कोरोनावायरस का सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट 'डेल्टा' इस समय दुनिया भर के 135 देशों में मौजूद

कोरोनावायरस का सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट 'डेल्टा' इस समय दुनिया भर के 135 देशों में मौजूद

कोरोनावायरस का सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट 'डेल्टा' इस समय दुनिया भर के 135 देशों में मौजूद है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर में आ रहे कोरोना के नये मामले बढ़ते नजर आ रहे है। पिछले सप्ताह 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 40 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किये गए है। 

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर भारत है यहां अबतक कुल 31,769,132 केस है। 30 लाख से अधिक संक्रमण के मामलों वाले देश में ब्राजील (20,026,533), रूस (6,274,006), फ्रांस (6,270,961), ब्रिटेन (5,980,887), तुर्की (5,822,487), अर्जेंटीना (4,975,616), कोलंबिया (4,815,063), स्पेन (4,544,576), इटली (4,369,964), ईरान (4,019,084), जर्मनी (3,786,003) और इंडोनेशिया (3,532,567) है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा अभी 200,152,057 है और मौतों की संख्या 4,255,443 है। वहीं दुनिया भर में अब तक 4,265,574,682 वैक्सीन की खुराकें मिल चुकी हैं। महामारी की शुरुआत से ही सबसे बुरे हाल में अमेरिका है।