BPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर

BPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने ऑडिटर पदों पर भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. ये नोटिस भर्ती एग्जाम में सफल होने के लिए न्यूनतम अंकों के बारे में है. नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त हासिल करने होंगे. इसके अलावा ST, ST, महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 32% अंक है. पिछड़ा वर्ग के लिए कट ऑफ 36.5% अंक और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% अंक हैं.बता दें कि आयोग ने पंचायती राज विभाग में ऑडिटर (बिहार पंचायत ऑडिट सर्विस) के 126 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होना है. इसके लिए एग्जाम  पटना,‌ मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया में 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.