बिहार : वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बढ़ रही है राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या , पर्यटकों में आनंद

बिहार : वाल्मिकी टाईगर रिजर्व में बढ़ रही है  राष्ट्रीय पक्षी मोर की  संख्या , पर्यटकों में आनंद

बिहार के इकलौता वाल्मिकी टाईगर रिजर्व के इको टूरिस्ट सेंटर में आने वाले पर्यटक राष्ट्रीय पंक्षी मोर का नृत्य देख सकेंगे. इन दिनों VTR के मदनपुर, वाल्मिकीनगर, गनौली, गोवर्धना व मंगुराहा के वन क्षेत्रों के जंगलों में राष्ट्रीय पंक्षी मोर की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है. बढ़ती संख्या को देख VTR प्रशासन मोरों की संरक्षण व सुरक्षा को लेकर टीमों का गठन किया है. विशेष रूप से मोर बरसात के मौसम में जंगल होकर गुजरी सडकों पर नृत्य करते मोर आकर्षण का केन्द्र बनते हैं. पर्यटन सत्र में आने वाले पर्यटक निश्चित ही जंगल सफारी व ट्रैकिंग करते समय मोरों को देख  मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सकेंगे. वाल्मिकी टाईगर रिजर्व (VTR) के वन संरक्षक-सह-क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि वीटीआर के वन क्षेत्रों में राष्ट्रीय पंक्षी मोर की संख्या बढ़ी है. यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने में इससे काफी लाभ मिलेगा.