कमिश्नर संजय अग्रवाल पहुँचे औचक निरीक्षण के लिये पटना वीमेंस कॉलेज जहाँ वैक्सीनशन हो रहा है।

करोना की तेज रफ्तार से बिहार मे त्राहि माम मचा हुआ है,सरकार चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। करोना के संक्रमण के वजह से तमाम स्कूल कॉलेज बन्द बहुत पहले ही कर दिये गये हैं । अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है । ऐसे मे लोगो का रोजी रोजगार भी चौपट हो चुका है। सरकार नही हालात को नियंत्रण मे लाने के लिये अन्तिम विकल्प के तौर प्र लोचकड़ौवण लगाया है। और इस लॉक डाउन का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। लेकिन लॉक डाउन भी एक सीमा तक ही लगाया जा सकत है, ऐसे मे टीका करण ज्यादा से ज्यादा लोगो को करके स्तिथि को नियंत्रित किया जा सकता है। टीका करण के सही दिशा मे संचालन के लिये लिये कमिश्नर संजय अग्रवाल अचानक औचक निरिक्षण के लिये पटना वीमेंस कॉलेज पहुचे , जहाँ वैक्सीनशन चल रहा है और यहाँ के हालात को देखते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन ले और कोविड की चेन को तोड़े। यही एक बेहतर उपाय है जिस से जिन्दगी को बचाया जा सकता है।