23 मार्च को विधायकों की हुई पिटाई पर चर्चा की मांग उठी

23 मार्च को विधायकों की हुई पिटाई पर चर्चा की मांग उठी

बिहार विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन 23 मार्च को विधायकों की हुई पिटाई पर चर्चा की मांग उठी राजद ने पहले दिन बहिष्कार का ऐलान किया था। सदन शुरू होते ही राजद के ललित यादव ने सवाल उठाया कि 23 मार्च की जो घटना हुई उस पर चर्चा हो।

सरकार की तरफ से जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने विपक्षी विधायकों पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'आप नहीं होते हैं तो मन नहीं लगता। हमलोग चाहते हैं कि विपक्ष हमेशा सरकार के साथ रहे।' इस बात पर राजद के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा, ;जनता सब जानती है।' इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा, 'जनता सब देखती-जानती है,हमलोगों का और आपलोगों का दोनों का देख रही है। पहले क्या होता था जनता सब जान रही है। सदन के अंदर भी क्या हुआ है वो बिहार की जनता जान रही है। जहां तक 23 मार्च की घटना की बात है तो इसके लिए सरकार ने पहले भी कहा है कि इसके लिए पूरे तौर पर विस अध्यक्ष का अधिकार है। वे जो कार्रवाई करेंगे,सरकार साथ है।'