मुज़फ्फरपुर के SKMCH में ब्लैक फंगस मामले में मरीजों को पटना रेफर किया जाने के मामले में BJP सांसद ने उठाया सवाल सीएम को लिखा पत्र

मुज़फ्फरपुर के SKMCH में ब्लैक फंगस मामले में मरीजों को पटना रेफर किया जाने के मामले में BJP सांसद ने उठाया सवाल सीएम को लिखा पत्र

मुज़फ्फरपुर के BJP के सांसद अजय निषाद ने ब्लैक फंगस के इलाज मामले को लेकर सीएम को पत्र को लिखकर जताई है नाराजगी कहा जब बेहतर इलाज किया जा रहा था SKMCH में अस्पताल में तो फिर से इसको फिर से क्यों न किया जाय बहाल दरअसल बीते दिनों मरीज और दवाओं के पटना में वापस किया जाने के बाद हुई थी मामले में परेशानी।बता दें कि बीते दिनों पटना के AIIMS और IGIMS में ब्लैक फंगस को लेकर बिहार की सरकार के द्वारा बेहतर इलाज के दावे के लिए बावजूद भी वहां पर उत्तर बिहार के सभी मरीजों रेफेर किया गया जा रहा था और यहां पर SKMCH अस्पताल में दवा की वापस मांगा लिया गया था और उत्तर बिहार की राजधानी होने के बाद भी यहां के मरीज को कठिनाई हो रही है जिसको लेकर अब मुख्यमंत्री को इसके लिए पत्र लिखकर वापस SKMCH में इसे शुरू किया जाना चाहिए ताकि अब यहां के मरीज के लिए इलाज के लिए सुविधा मिल सके।बता दें कि SKMCH के अंदर में सूबे में पहली बार ब्लैक फंगस मरीज का सफल ऑपेरशन किया गया था और मरीज ठीक हो गए थे।