जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई

जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई

जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ललन सिंह पार्टी के वरिष्ठ साथी है। केंद्र में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसका सभी ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से ये फैसला हुआ है। चुनाव के बारे में भी लोगों को जिम्मेदारी दी गई है। एनडीए में भी लोग बात कर रहे है।' 

सवर्ण समुदाय से अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'वैसा कोई समीकरण नहीं है। पार्टी में कास्ट वाला हिसाब दिखता है। हमारे यहां अलग-अलग जाति -विरादरी धर्म के सब लोग मिलेंगे।' उपेन्द्र कुशवाहा का सपना पूरा होने के सवाल पर कहा सीएम नीतीश ने कहा, 'उपेन्द्र कुशवाहा शुरू से हमारे साथ है और बहुत अच्छे ढंग से काम कर रहे है। सबका सपना है कि मिलकर दल को मजबूत बनाकर रखे।'

जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा, 'पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है, उसे बखूबी निभाऊंगा। सब के सहयोग से पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और पुराने लोगों को फिर से पार्टी में जोड़ेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि कोई भेदभाव की बात नहीं होगी और यहां सभी सम्मानित लोग है।