लखीमपुर कांड : तेजस्वी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- BJP के मंत्री का बेटा होने के चलते नहीं हो रही कार्रवाई

लखीमपुर कांड : तेजस्वी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- BJP के मंत्री का बेटा होने के चलते नहीं हो रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सियासी संग्राम जोरों पर है। लखनऊ से लखीमपुर और पटना से पंजाब तक सभी जगह इस घटना की चर्चा है। राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर भाजपा और यूपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।किसान आंदोलन का समर्थन करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेड) के नेता तेजस्वी यादव ने लखीमपुर खीरी की घटना पर सोमवार को कहा कि लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले, लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडा राज कायम हो चुका है।गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पैतृक गांव में आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में शिरकत करने के विरोध में भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। आरोप है कि अजय मिश्रा के बेटे आशीष ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उनकी मौत हुई। इस मामले में आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में अभी तक किसी भी पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।